शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

करले तू कठिन परिश्रम....

करले तू कठिन परिश्रम, मंजिल तुझे है पानी, कामयाबी के इस हवनकुंड में झोंक अपनी जवानी। सपनों का जो बीज है, उसे मेहनत से सींच, हर कठिनाई को पार कर, खुद को ऊँचाइयों पे रीच। जोश से भर दे अपना दिल, हौसले को कर बुलंद, कामयाबी की राह पर, रख कदम, बन तू अनंत। थकान को कर तू नजरअंदाज, मंजिल है तेरे पास, हर पल कर प्रयास, तुझमें है वो खास। रातों को जाग, दिन में कर धूम, सपनों की उड़ान में, तू है चाँद, बाकी सब धूल। करले तू कठिन परिश्रम, मंजिल तुझे है पानी, कामयाबी के इस हवनकुंड में झोंक अपनी जवानी। जीवन की इस राह में, हर मुश्किल को हराना है, हौसलों के इस सफर में, तुझे शिखर तक जाना है। जब तक ना मिले जीत, तब तक मत तू थम, हर एक कदम पर रख, तू जीत का निशान। रुकना तेरा काम नहीं, हार को मानना नहीं, सपनों के इस जंग में, तुझे पीछे हटना नहीं। सपनों की तकदीर लिख, मेहनत से कर तस्वीर, हर एक पल है कीमती, ना करना इसे कभी फकीर। तू ही है अपना नायक, तू ही अपनी आवाज, तुझमें है वो ताकत, जो लाएगी हर प्रयास। करले तू कठिन परिश्रम, मंजिल तुझे है पानी, कामयाबी के इस हवनकुंड में झोंक अपनी जवानी। जीवन की इस राह में, हर मुश्किल को हराना है, हौसलों के इस सफर में, तुझे शिखर तक जाना है। तेरी मेहनत का फल, एक दिन जरूर आएगा, तेरे हर एक प्रयास का, ताज तुझे पहनाएगा। मत रुक, मत झुक, बढ़ता चल तू वीर, तेरे हौसले की ताकत, लिखेगी नयी तकदीर। करले तू कठिन परिश्रम, मंजिल तुझे है पानी, कामयाबी के इस हवनकुंड में झोंक अपनी जवानी। तेरे सपनों की उड़ान, एक दिन सच हो जाएगी, तेरी मेहनत और लगन, तुझे मंजिल तक ले जाएगी। ...........NITIN NARWAR (Narwar Wrote) #nitinnarwar #narwarwrote #pratilipi_nitin

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Jaat936885@gmail.com

करले तू कठिन परिश्रम....

करले तू कठिन परिश्रम, मंजिल तुझे है पानी, कामयाबी के इस हवनकुंड में झोंक अपनी जवानी। सपनों का जो बीज है, उसे मेहनत से सींच, हर कठिना...